अल्मोड़ा: इस मांग को लेकर रानीखेत विकास समिति फिर मुखर, सांकेतिक धरने के साथ की नारेबाजी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में रानीखेत छावनी की सिविल एरिया को चिलियानौला नगर पालिका में मिलाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास समिति ने नारेबाजी की।

कहीं यह बात

जिस पर बीते कल गुरुवार को रानीखेत विकास समिति इस मांग को लेकर एक बार फिर मुखर हो गई है। उन्होंने यहां गांधी पार्क में बैठक के बाद नारेबाजी की गई। कहा कि नगर निकाय के चुनाव नजदीक हैं, लेकिन रानीखेत पालिका का मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। छावनी परिषद की सिविल एरिया को चिलियानौला नगरपालिका में मिलाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास समिति ने पूर्व में एक साल तक धरना प्रदर्शन किया। नगर पालिका का मसला सुलझता ना देख समिति ने गुरुवार को पार्क में बैठक की और सांकेतिक धरने के साथ नारेबाजी भी की।

रहें मौजूद

इस मौके पर लक्ष्मी दत्त पांडे, कैलाश पांडे, चंद्रशेखर गुरुरानी, खजान पांडे, जयंत रौतेला, कुंदन गिरी गोस्वामी, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।