जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बख स्थित किशोरी बाल गृह, शिशु बाल सदन व नारी निकेतन का निरीक्षण किया।
सुनी समस्याएं और निराकरण के संबंध में की चर्चा-
इस दौरान सचिव ने समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण के संबंध में स्टाफ से चर्चा की। साथ ही मानवाधिकारों व मान-सम्मान व जीन के अधिकारों की जानकारी दी। जिसमे सचिव ने गृह में रहने वाली किशोरियो व महिलाओ को उनके विधिक अधिकार व योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
किशोरियों की कराई जाए काउंसिलिंग-
सचिव ने किशोरी सदन में निरीक्षण के दौरान मिली कमी को तत्काल दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। वही अधिक्षीका को निर्देशित किया गया कि वह किशोरियों की काउंसिलिंग कराये और उनके रुचि के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण का आयोजन कराया जाए। इस मौके पर सदन के कर्मचारी समेत अन्य मौजूद रहे।