अल्मोड़ा: रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला प्रशासन व नगर निगम से मांग, भवन निर्माण के लिए नगर में दी जाए एक भूमि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा काफ़ी समय से नगर निगम और जिला प्रशासन से रेडक्रॉस सोसाइटी एक भवन के निर्माण के लिए नगर में भूमि की माँग कर रहा है।

की यह मांग

बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी में आपदा प्रबंधन और गरीबों की सहायता हेतु सामान आता है, जिसे रखनें की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण सामान ख़राब हो रहा है। अगर रेडक्रॉस के पास अपना भवन होगा तो काफ़ी समस्यों से बच सकेंगे। कहा कि बागेश्वर जिले में भी रेडक्रॉस का भवन बन गया है, इसलिए जिला प्रशासन और नगर निगम से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द रेडक्रॉस को भूमि उपलब्ध कराने की कृपा करें।

रहें शामिल

इस मौके पर मांग करने वालों में रेड क्रॉस के प्रांतीय सदस्य मनोज सनवाल, रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा, सचिव विनीत बिष्ट, भैरव गोस्वामी, दीप जोशी, यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू, डॉ जे सी दुर्गापाल, शंकर दत्त भट्ट, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, अभिषेक जोशी, मनोज भंडारी मंटू शामिल रहें।