अल्मोड़ा: सुप्रसिद्ध माँ नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण कल, नगर में लागू रहेगा यह डायवर्जन प्लान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मां नंदा देवी महोत्सव जारी है। कल दिनांक 13/09/2024 को माँ नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण कार्यक्रम है।

डायवर्जन प्लान

इस दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। माँ नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण की अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में समय अपराहन 03.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा।

देखें-

1. करबला से नगर माल रोड की ओर वाले समस्त चौपहिया/भारी वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे।
2. केमू बसें स्टेशन से शिखर तिराहे की ओर न आकर वापस करबला की ओर जायेंगी ।
3. लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4. एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले समस्त वाहन वाया धारानौला या शैल बैण्ड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

मां नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा

मां नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा अपने नियत समय 13 सितंबर को 4 बजे प्रारंभ होगी लेकिन मेले का समापन 15 सितंबर को होगा। 14 ब 15 इंदर आर्या दर्शन फर्शवान की स्टार नाइट होगी। आज व कल कोई कार्यक्रम नहीं है। कल भी वर्षा बताई गई है। इस मौके पर केवल भजन ही होंगे।