अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 17-8-2024 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन ने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल एवं मां नंदा देवी मेला समिति के साथ मिलकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहीं यह बात
इस ज्ञापन में कहा कि संगठन के लोगों ने मेले को समर्थन करने की बात की है और साथ ही साथ मेले के दौरान जो शराब की दुकानें हैं, उनका टाइम निश्चित किया जाए। क्योंकि गांव एवं शहरी क्षेत्र के लोग वहां शराब का सेवन करके मेले में माहोल खराब करते हैं। साथ ही साथ मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा को आश्वासन दिया है कि यह मेला आस्था का और लोगों के विश्वास का है। यह मेला पूरी निष्ठा और श्रद्धा से होना चाहिए। कहा कि संगठन मेला समिति का पूरा समर्थन करता है और साथ ही साथ यह बताना चाहता है कि अगर मेले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आई तो भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन उसका पूरा विरोध करेगा।
रहें मौजूद
ज्ञापन देने वालों में संगठन किया प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश पवार, नगर अध्यक्ष किशन वाल्मीकि, नगर उपाध्यक्ष विजय मझरिया, संगठन सुरक्षा प्रमुख अमन तंकवाल, नगर मीडिया प्रभारी राजकुमार वाल्मीकि, रोबिन कुमार, सौरभ कुमार, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्कु, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर महासचिव दीपचंद जोशी, नगर उप सचिव जयप्रकाश पांडे, मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं दर्जनों लोग मौजूद रहें।