अल्मोड़ा: देर रात आग की लपटो में घिरा आवासीय भवन, सारा सामान जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के दौलाघट के ग्राम पंचायत ओडला गोविंदपुर में बीते कल बुधवार देर रात एक आवासीय भवन में अचानक आग लग गई।

आग पर पाया काबू

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ओडला गोविंदपुर में गंगा देवी के आवासीय भवन में बुधवार देर शाम अचानक आग धधक गई। यह आग देखते ही देखते विकराल हो गई। आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में रह रहे लोगों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान हो हल्ला सुन आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद इस घटना की सूचना फायर सर्विस की टीम को दी गई। मौके पर टीम पहुंची और‌ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान भवन में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अग्निकांड में 10 लाख रुपये के करीब नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।