अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मीं को ससम्मान दी गई भावभीनी विदाई, किया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक- 30.11.2024 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद , सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मी के परिजनों की उपस्थिति में हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह  के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
किया सम्मानित

जिसमें  पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हेड कांस्टेबल द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया। सेवानिवृत्त होने पर फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मी को वाहन में बिठाकर ससम्मान विदाई दी गई।

यह रहा सेवा कार्यकाल

हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह  द्वारा पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान 31वीं वाहिनी पीएसी,जनपद चम्पावत एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 23 वर्ष, 01 माह, 19 दिवस की सेवा प्रदान की गयी। सेवाविवृत हो रहे हेड कांस्टेबल द्वारा पुलिस विभाग से पूर्व भारतीय सेना में भी 18 वर्ष की सेवा दी गई थी।

रहें मौजूद

विदाई समारोह के अवसर पर  प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, उ0नि0 मोहित कुमार लाईन सूबेदार, उ0नि0 (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), अपर उ0नि0 गोकुल प्रसाद, अपर उ0नि0 राधे बल्लभ राणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के परिजन मौजूद रहे ।