अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को दी गई ससम्मान भावभीनी विदाई, किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में
आज दिनांक- 31.10.2024 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस बल की उपस्थिति में 1-अपर उपनिरीक्षक  राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना गिरीश चन्द्र सिंह नयाल, अपर उपनिरीक्षक अशोक कुमार (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) व अपर उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
किया गया सम्मानित

जिसमें पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया गया।
एसएसपी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी और सेवानिवृत्त जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व स्वंय को व्यस्त रखते हुए अपने परिवार को समय देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उनको फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी का सेवा विवरण

1-अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा पुलिस विभाग में 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी उ0प्र0, 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद उ0प्र0,जीआरपी मुरादाबाद,जनपद देहरादून,चंपावत, अल्मोड़ा में नियुक्त रहते हुए 40 वर्ष 01 माह की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी।
2-अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना गिरीश चन्द्र सिंह नयाल द्वारा पुलिस विभाग में जनपद टास्क फोर्स पीलीभीत, जनपद नैनीताल,जनपद बागेश्वर,जनपद अल्मोड़ा में नियुक्त रहते हुए 40 वर्ष 05 माह 10 दिवस की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी।
3- अपर उपनिरीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस विभाग में मेरठ,मुरादाबाद, जनपद उधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा में नियुक्त रहते हुए 29 वर्ष 08 माह 14 दिवस की सेवा प्रदान की गयी।
4- अपर उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र द्वारा पुलिस विभाग में 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जीआरपी,जनपद देहरादून,नैनीताल,हरिद्वार,चमोली,बागेश्वर, अल्मोड़ा में नियुक्त रहते हुए 30 वर्ष 01 माह 08 दिवस की सेवा प्रदान की गयी।