अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीते कुछ दिनों पहले लगातार हुई बारिश का असर सब्जियों पर पड़ा है।
बारिश से हो रहा नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार नगर में तकरीबन हर सब्जी के दाम में 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। बारिश से गाँव का जनजीवन प्रभावित हो गया है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से नगर में सब्जियों की सप्लाई काफी कम हो गई है। तराई से भी सीमित मात्रा में ही सब्जियां यहां पहुंची हैं। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच का बंद होने से दिक्कत हो रही है। सब्जियों के बढ़ते दामों से गृहणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
सब्जियों के दामों में इजाफा
एक सप्ताह में आलू की कीमत 30 से 45 रुपये पहुंच गई है। वहीं टमाटर के दाम 50 से 80 रुपये, प्याज, भिंडी, लौकी, बैगन, शिमला मिर्च की कीमत में 15 से 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। बीन्स के दाम दोगुने और कद्दू, लौकी तीन गुनी महंगी हो गयी है। इनके दाम भी 10 से 15 रुपये तक बढ़ गए हैं।