अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल बुधवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई।
इतने आवेदन स्वीकृत
जिस पर बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि जिस प्रयोजन के लिए उनके ऋण स्वीकृत हो रहे हैं, वें ऋण राशि को उसी कार्य में लगाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना स्वरोजगार बढ़ाने एवं पर्यटन की गतिविधियों को बचाने के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए आवेदनकर्ता स्वीकृत योजना का स्वीकृत कार्य के लिए उपयोग करें। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में जनपद अल्मोड़ा के लिए वर्ष 2024-25 के लिए वाहन मद में 13 लक्ष्य के सापेक्ष 15 आवेदन प्राप्त हुए, सभी 15 आवेदनों पर समिति ने अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही गैर वाहन मद में 9 के लक्ष्य के सापेक्ष 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 2 आवेदनों को अस्वीकृत कर 10 आवेदनों पर अपनी सहमति प्रदान की है। जबकि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 25 के लक्ष्य के सापेक्ष 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमे से 20 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
रहें मौजूद
इस बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।