1,852 total views, 2 views today
जून का महीना है और लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे काफी नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है। वही आज अल्मोड़ा में भतरौंजखान के पास रानीखेत रोड पर पेड़ गिरने मार्ग अवरुद्ध हो गया।
सड़क पर गिरा चीड़ का पेड़-
आज दिनांक 19.06.2021 को प्रात: थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि भतरौजखान रानीखेत रोड, भतरौजखान से 03 किमी0 दूरी पर एक चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा है।
यातायात हुआ अवरुद्ध-
जिससे यातायात मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वही सूचना पर उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिह सामन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पंहुची।
पेड़ को काटकर यातायात मार्ग किया सुचारु-
जिसके बाद थाने पर उपलब्ध आपदा उपकरण वुड कटर मशीन का प्रयोग कर पेड़ को काटकर यातायात मार्ग सुचारु किया गया। जिसमें पुलिस टीम उ0नि0 श्री जीवन सामन्त, कानि0 81 ना0पु0 संदीप सिह, कानि0 304 ना0पु0 विरेन्द्र सिह, कानि0 329 ना0पु0 जीवन चन्द्र, चालक देवेन्द्र सिह शामिल रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई