अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में दिनांक 25/12/2024 को दूनागिरी रोड पर देखरेख शान्ति व्यवस्था/चैकिंग के दौरान अवैध रुप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति जीवन सिंह उम्र- 53 वर्ष पुत्र खीम सिंह निवासी ग्राम नौवाड़ा तहसील द्वाराहाट के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी शराब बाजपुर गुलाब माल्टा बरामद करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
द्वाराहाट पुलिस टीम रहीं शामिल
1-थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार
2- कानि0 ललित मोहन