अल्मोड़ा से शुक्रवार को चार जगह के लिए रोडवेज़ से बस सेवा बाधित रही । जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । डिपों से नियमित बसों का संचालन नहीं हो पाने से डिपों को काफी नुकसान हो रहा है ।
इन मार्गों में ठप रही बस सेवा
शुक्रवार को अल्मोड़ा से अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, धरमघर-दिल्ली और बागेश्वर देहरादून मार्ग में बस सेवा ठप रही । इससे इन मार्गों से जाने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ी । हालांकि 20 में से 16 मार्गों में बस के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिली ।