1,614 total views, 4 views today
ढाका में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित सात पदक जीतकर अपने अभियान का शानदार समापन किया।
उज्बेकिस्तान के खिलाफ 6-0 से जीत हासिल की
शुक्रवार को रिकर्व महिला और पुरुष टीमों ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक के मैच में अंकिता भक्त और कपिल की मिश्रित रिकर्व टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ 6-0 से जीत हासिल की।
स्वर्ण पदक जीता
इससे पहले, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप