प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने एक जारी बयान में कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल से संबंधित अल्मोड़ा जनपद की 30 ग्रामीण व्यापारी इकाईयों को मजबूती दी जायेगी। प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन वर्मा के निर्देशनुसार आगामी 30 अप्रैल रविवार से वह स्वयं ग्रामीण व्यापार मण्डल इकाईयों का भ्रमण करके व्यापारी समाज को हर संभव मदद करेंगे।
व्यापार मण्डल सेराघाट के पदाधिकारियों का जिला व्यापार मण्डल की ओर से स्वागत सम्मान किया जायेगा
इसी क्रम में 30 अप्रैल रविवार को सेराघाट व्यापार मण्डल के साथ दिन में 1बजे से बैठक एंव धौलछीना व्यापार मण्डल के साथ दिन में 3 बजे से बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि नवगठित व्यापार मण्डल सेराघाट के पदाधिकारियों का जिला व्यापार मण्डल की ओर से स्वागत सम्मान किया जायेगा एवम जहाँ इकाईयों का पुर्नगठन होना है। वहाँ संबधित इकाईयों के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा।
30 अप्रैल को आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने का आह्वान
इसके साथ ही साथ ग्रामीण इकाईयों की प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के लिए जिलाधिकारी से वहाँ के शिष्टमण्डल को साथ लेकर वार्ता भी की जायेगी। त्रिलोचन जोशी ने सेराघाट एंव धौलछीना की व्यापारियों से 30 अप्रैल को आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।