March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सल्ट पुलिस ने अवैध रेता परिवहन करने पर कार्यवाही करते हुए की पिकप सीज

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नियमों को न मानने वालों एवं अवैध खनन में लिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रेता का कर रहा था परिवहन-

इसी क्रम में उ0नि0 तरन्नुम सईद द्वारा चैकिंग के दौरान मर्चुला के पास वाहन संख्या UK19CA 0322 पिकअप को चैक किया गया तो चालक अजयपाल रावत पुत्र दान सिंह रावत निवासी बंदराण सल्ट द्वारा बिना कागजात वाहन चलाने व बिना रमन्ने के वाहन में अवैध रेता परिवहन करते हुए पाया गया।

किया वाहन सीज-

जिस पर उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया।
उक्त संबंध में थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बिना रमन्ने के अवैध रेता परिवहन किया जा रहा था, पकड़ में आने पर कार्यवाही कर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सल्ट को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।