गुरुवार को रोडवेज की 20 में से 4 सेवाएं बाधित रहीं । जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है । शादी के सीजन के चलते संबंधित रूटों पर यातायात सुविधा नहीं मिल पा रही है ।
इन मार्गो में रही बस सेवा बाधित
गुरुवार को डिपो से तय 20 में से 4 सेवाएं बाधित रहीं । जिनमे अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, धरमघर-दिल्ली और बागेश्वर-देरादून मार्ग के लिए बस सेवा ठप रही । मजबूरन यात्रियों को ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी पड़ी ।