अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह के प्रतिनिधि नियुक्त हुए संजय मठपाल, कहा- क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर करेंगे हर संभव प्रयास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री और अल्मोड़ा जिले के प्रभारी डॉ. धन सिंह रावत ने जिले में अपने प्रतिनिधि के रूप में द्वाराहाट निवासी संजय मठपाल को नियुक्त किया है।

कहीं यह बात

डीएम को पत्र प्रेषित करते हुए डॉ. रावत ने कहा है विभिन्न सामाजिक संगठनों में उनकी सक्रियता एवं सकारात्मक योगदान के दृष्टिगत मठपाल को नामित प्रतिनिधि की संस्तुति दी गई है। इससे पूर्व मठपाल द्वाराहाट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष एवं संस्कृति के लिए समर्पित अपनी धरोहर ट्रस्ट के प्रदेश मंत्री सहित अनेक पदों पर आसीन रहे हैं। वहीं प्रतिनिधि बनने पर संजय मठपाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

जताई खुशी

उनके प्रतिनिधि बनने पर सांसद नैनीताल अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी, अनिल शाही, भूपेंद्र कांडपाल, आशीष वर्मा, धीरेंद्र मठपाल आदि ने खुशी जताई है।