अल्मोड़ा: तीन महीने से खराब एसबीआई का एटीएम, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के जिला मुख्यालय स्थित रानीधारा क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम लंबे समय से ठप पड़ा है।

तीन महीने से एटीएम ठप

जिससे लोगों को मजबूरन पैसा निकालने के लिए दो किमी दूर एटीएम की दौड़ लगानी पड़ रहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार रानीधार में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से खराब पड़ा है। यहां एसबीआई के अलावा दूसरे बैंक का कोई एटीएम नहीं है। इससे क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर यहां के लोगों ने कहा कि बैंक प्रबंधन को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए।