May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ पानी का भी संकट शुरू, ताड़ीखेत में 25 से अधिक गांव पेयजल किल्लत से प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड में पेयजल संकट शुरू हो गया है।

पानी की किल्लत

मिली जानकारी के अनुसार पेयजल किल्लत से 25 से अधिक गांवों की आठ हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रहीं हैं। बताया कि यहां एडी-रूमा पेयजल योजना और ताड़ीखेत-गगास योजना की लाइनों में जगह-जगह पानी लीकेज हो रहा है। जिससे पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

25 गांवों में गहराया पेयजल संकट

ताड़ीखेत मुख्य बाजार सहित सिमोली, पथुली, थकुलाड़ी, गैरड़, पपना, डौरब, टूनाकोट, बजीना समेत 25 गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। जिस पर ग्रामीण दो से तीन किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों, नौलों से पानी ढोने को मजबूर है।