अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने चर्चा की।
कहीं यह बात
जिस पर रविवार को अल्मोड़ा इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहा है, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। वक्ताओं ने पेशन प्रकरणों का निस्तारण करने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, मानदेय प्राप्त पीटीए को तदर्थ करने, मानदेय वंचित शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाने आदि समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा, जिला मंत्री विजय सिंह गैड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश चंद्र खोलिया, दीवान सिंह रावल, हरीश उप्रेती, दीवान सिंह बिष्ट, पूरन सिंह अल्मियां, कृष्णा नंद जोशी, सुनील जोशी, विक्रम सिंह बिष्ट, अशोक कुमार पंत, पंकज मेर आदि शिक्षक मौजूद रहे।