April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा वह भी कांग्रेस पार्टी से अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से हैं दावेदार

आज पूर्व दर्जा मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि एक दैनिक समाचार पत्र में  प्रदेश अध्यक्ष माननीय गणेश गोदियाल का बयान आया था किन्तु उस बयान का खंडन भी मा० प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा केवल 10 वर्तमान विधायकों के टिकट फाइनल संबंधी बयान दिया गया था

श्री कर्नाटक ने कहा कि उस बयान में 34 नेताओं का भी टिकट फाइनल की बात कही गई  है ,वह पूर्णतया असत्य है। श्री कर्नाटक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा केवल 10 वर्तमान विधायकों के टिकट फाइनल संबंधी बयान दिया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट दिए जाने की एक प्रक्रिया है जिस में संभावित प्रत्याशियों का पेनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजा जाता है और टिकट पर अंतिम फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है ।

52 विधानसभा क्षेत्र से एक दावेदार के रूप में हैं

श्री कर्नाटक ने कहा कि वह भी कांग्रेस पार्टी से अल्मोड़ा 52 विधानसभा क्षेत्र से एक दावेदार के रूप में हैं और लंबे समय से दावेदार के रूप में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनके साथ हजारों की तादाद में युवा पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं और ऐसे बयानों से उनके समर्थकों को गहरा आघात पहुंचता है। श्री कर्नाटक ने कहा कि पार्टी की पूर्ण प्रक्रिया से दिए जाने वाले टिकट को वह सहर्ष स्वीकार करेंगे, किंतु यदि कोई नाम ऊपर से थोपा जाता है तो वह उस नाम के साथ सहमत नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष माननीय प्रीतम सिंह  का भी स्पष्ट बयान आ चुका है और उनकी भी सभी वरिष्ठ नेताओं से दूरभाष पर वार्ता हो चुकी है,  किसी का भी टिकट फाइनल नहीं किया गया है ।