जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वन्दना ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु 1088 पुरूष मतदान पार्टी जिसमें 4352 कार्मिक (आरक्षित सहित) लगाए गए हैं।
जिले में 6 सखी बूथ बनाए गए:
जिले में कुल 6 सखी बूथ बनाए गए हैं जिस हेतु रिजर्व सहित कुल 12 पार्टी में कुल 48 महिला कार्मिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान हेतु आरक्षित सहित 266 माइक्रो आब्जर्बर तैनात किए गये है।
विधानसभा में कुल 911 मतदेय स्थल बनाये गये:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल मतदाओं की संख्या 540561 है जिसमें पुरूष मतदाता 276978 तथा महिला मतदाता 263582 तथा 01 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है। जनपद में 06 विधानसभा में कुल 911 मतदेय स्थल बनाये गये हैं, जिसमें द्वाराहाट 149, सल्ट 139, रानीखेत 136, सोमेश्वर 145, अल्मोड़ा 155 तथा जागेश्वर में 187 मतदेय स्थल है।
कई किमी. पैदल चलकर मतदेय स्थल हैं
उन्होंने बताया कि 0 किमी. पैदल दूरी वाले 260 मतदेय स्थल, 0-01 किमी. पैदल दूरी वाले 306 मतदेय स्थल, 01-02 किमी. पैदल दूरी वाले 136 मतदेय स्थल, 02-03 किमी. पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 91, 03-04 किमी. पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 60, 04-05 किमी. पैदल दूरी वाले 34, 05-06 किमी.पैदल दूरी वाले 17, 06-07 किमी.पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 04 एवं 07-08 किमी. पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल 03 है।