अल्मोड़ा: जागेश्वर में श्रावणी मेला आज से, सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

जागेश्वर धाम में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला आज से शुरू हो जाएगा। मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से मेले को भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रावणी मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

बीते दो साल तक जागेश्वर का प्रसिद्ध श्रावणी मेला नहीं लग पाया था

दरअसल, कोरोना के चलते बीते दो साल तक जागेश्वर का प्रसिद्ध श्रावणी मेला नहीं लग पाया था। इस बार श्रावणी मेले के लिए जागेश्वर मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत पानी, बिजली की व्यवस्था के अलावा सफाई की व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है। वहीं, मेले के दौरान श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कतें ना हो इसके लिए आरतोला से जागेश्वर तक 20 शटल शुरू की गई है। एक माह चलने वाले मेले में लाखों की तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने कहा मंदिर में हर रोज पार्थिव पूजन, रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ आदि पूजन कार्यक्रम संपन्न होते रहेंगे।

मुख्यमंत्री धामी 11:40 बजे पहुंचेंगे जागेश्वर धाम

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित अल्मोड़ा दौरे की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया शनिवार यानी आज हरेले पर्व पर मुख्यमंत्री सुबह 11:20 बजे गरुड़ाबांज हैलीपैड पर उतरेंगे। जहां से वे कार से 11:40 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। सीएम धामी दोपहर 12:15 बजे श्रावणी मेले का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। बताया टीआरसी विश्राम गृह में उनका 1:45 से 2:30 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। 2:30 बजे मुख्यमंत्री कार से रवाना होकर 2:45 बजे गरुड़ाबांज हैलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वे 2:50 बजे देहरादून को प्रस्थान करेंगे।