अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के सभागार में अपनी ‘धरोहर संस्था’ द्वारा पूरे उत्तराखंड में आगामी 24 अप्रैल से 4 मई तक श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा निकाली जाएगी। संस्था के सचिव विजय भट्ट के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई जिसमें यात्रा को लेकर चर्चा की गई।
22 पड़ावों पर निकाली जाएगी श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा:
अपनी धरोहर संस्था द्वारा श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा 24 अप्रैल से 4 मई तक कुमाऊं और गढ़वाल के गोलू देवता के प्रमुख मंदिरों में यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बोना गांव (धरतीधार) मुनस्यारी से अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी, देहरादून जैसे प्रमुख स्थानों के अतिरिक्त अन्य 22 पड़ावों पर लगभग 2000 किमी की यात्रा निकाली जाएगी। श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का अंतिम पड़ाव नैनीताल घोड़ाखाल में होगा।
30 अप्रैल को अल्मोड़ा में किया जाएगा यात्रा का भव्य स्वागत:
अल्मोड़ा नगर में 30 अप्रैल को यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। 30 अप्रैल की रात्रि में यात्रा अल्मोड़ा नगर में ही विश्राम करेगी। तत्पश्चात 1 मई को श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा लोहाघाट को प्रस्थान करेगी।
श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा के उद्देश्य:
राज्य के सर्वांगीण विकास में हम सभी का योगदान संभव हो, उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हो सके, इसके साथ-साथ यात्रा का उद्देश्य रोजगार शिक्षा, चिकित्सा तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए सहभागी बनाना। राज्य व राज्य के बाहर देव संस्कृति (व्यवस्था) में आस्था रखने वाले धर्म संस्कृति व प्रकृति प्रेमी किसी भी जाति या प्रांत के निवासी जो कि देव भूमि उत्तराखंड के हित में कार्य कर सकें साथ ही कृषि आधारित उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना तथा देव स्थलों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करना साथ ही शिल्पकार, मूर्तिकार, लोहार, जगरिए, डंगरिए, लोक गायक, लोक नर्तक, वाद्य यंत्र बनाने वाले उन्हें बजाने वाले और इसी प्रकार उत्तराखंड की पहचान और विरासत को जीवंत रखने वाले कलाकारों की पहचान करना और उनकी कला को रोजगारोन्मुख बनाना। यात्रा प्रत्येक पड़ाव में गोष्ठी का आयोजन कर स्थानीय आवश्यकताओं, उपलब्धता और अभावों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें लिपिबद्ध करते हुए तथा उक्त विषयों को उपलब्ध कराकर समय-समय पर अवगत कराते हुए उनका समुचित निराकरण एवं समाधान कराने का प्रयास करना है।
संस्था के सचिव विजय भट्ट के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई:
अपनी धरोहर संस्था द्वारा कार्यक्रम हेतु रविवार को जिला को-ऑपरेटिव सभागार में संस्था के सचिव विजय भट्ट के सानिध्य में बैठक हुई। जिसमें श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में मौजूद रहे:
संस्था के सचिव विजय भट्ट, प्रमोद भट्ट, श्याम सुंदर रौतेला, मनमोहन चौधरी, सुरेश कांडपाल, चंद्रप्रकाश फुलोरिया, संजय मठपाल, लता पांडेय, रमेश लाल, देवेंद्र भट्ट, पवन जोशी आदि उपस्थित रहे।