अल्मोड़ा: स्याल्दे के धरल्यू देवी मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, यह रहेगा कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के  स्याल्दे मे 26 अगस्त को ग्राम सभा तिमली ( स्याल्दे ) के नजदीक धरल्यू देवी मंदिर में बड़ी धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष देव सिंह बिष्ट ने कहा की श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झाँकी व भजन संध्या के साथ भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिस में सभी कार्यक्रम नित्य पूजा पाठ से आरम्भ होंगे‌। वहीं झाँकी चचरोटी , चम्पानगर , भाकूडा , सियानगर व स्याल्दे बाजार में कार्यक्रम के उपरांत धरल्यू मंदिर पहुंचेगी। स्याल्दे बाजार में दही हांडी मटके का कार्यक्रम भी होना है। जो नन्हे मुन्हे बाल गोपालो द्वारा किया जायेगा।

बैठक में लिया निर्णय

देघाट क्षेत्र में 26 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व अगले दिन यानी 27 अगस्त होने वाला नंदा गौरा देवी का मेले के लिए आज कुलसीरा में समस्त ग्रामवासीयों ने एक अहम बैठक की। जिसमें समस्त ग्रामवासी कुलसीरा के सभी लोग उपस्थित रहें

मेले का भव्य आयोजन

बताया कि 23 साल बाद कुलसीरा में यह मेले का आयोजन होगा। मेले को भव्यरूप देने के लिए मेला अध्यक्ष और संचालकर्ता ने पदाधिकारियों का चयनित करके उनको उनके कार्यभार सौंपे। साथ ही मेला सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला शक्ति के हाथों में दी गई।
अन्य पदाधिकारी-
मेला उपाअध्यक्ष –  मनोहर सिंह
सचिव- सुरेश सिंह,
कोषाध्यक्ष – हरक सिंह,
मेला सुरक्षा –  आनंदी देवी  (अनीता)
मेला सहयोगी – मुकेश सिंह, प्रकाश सिंह, बचे सिंह, गोपाल सिंह, दलीप सिंह, चना देवी, बसंती देवी, कश्मीरा देवी, बचुली देवी,बिंदी देवी, रूकमा देवी आदि लोग मौजूद रहें।