June 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में शाम पांच बजे बाद संचालित न हो शटल सेवा, स्थानीय व्यापारियों ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। ऐसे में जाम की समस्या न बने, इसके लिए जागेश्वर धाम में शटल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिस पर जागेश्वर धाम में शाम पांच बजे बाद शटल सेवा संचालित करने पर स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया है। इस संबंध में मंगलवार को जागेश्वर के व्यापारियों ने डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आरतोला पार्किंग से जागेश्वर धाम तक रात आठ बजे तक शटल सेवा संचालित हो रही है। जागेश्वर धाम क्षेत्र में अधिकतर लोग होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, रेस्टोरेंट आदि संचालित कर कारोबार कर रहे हैं। बीते पर्यटन सीजन में शटल सेवा शाम पांच बजे तक संचालित होती थी, लेकिन इस इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है इसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा कि पूर्व में शटल सेवा शाम पांच बजे तक ही संचालित करने का आश्वासन दिया था लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है।

दी यह चेतावनी

जिस पर व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व की तरह शाम पांच बजे तक शटल सेवा संचालित नहीं हुई तो वे धरना शुरू कर देंगे। व्यापारियों ने कहा कि डीएम ने आज बुधवार को एसडीएम के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया है।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख योगेश भट्ट आदि मौजूद रहे।