अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 29.11.2024 की रात्रि में एक गाय स्यालीधार अल्मोड़ा में मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गाय गिर गई थी।
सकुशल बरामद किया
जिसके बाद इसकी सूचना पर अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर स्टेशन टीम तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय जनता की सहायता से बॉडी हारनेस व रस्सों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर गाय के स्वामी को सुपुर्द किया।
रहें शामिल
LFM -अजब सिंह
FS.DVR – हरीश रावत
FM- अजय कुमार, रवि आर्य, मोसीन अली, जीवन जोशी