अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग में अभियंताओं की कमी बनी हुई है।
सिंचाई विभाग में अभियंताओं के 50 फीसदी पद रिक्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में विभाग में अभियंताओं के 50 फीसदी पद रिक्त हैं। विभाग में अभियंताओं के 14 पद स्वीकृत हैं, इसके सापेक्ष सिर्फ सात अभियंता तैनात हैं। अभियंताओं की कमी से नहरों के सुधारीकरण का कार्य भी नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में मोहन सिंह रावत, ईई, सिंचाई खंड, अल्मोड़ा ने बताया कि अभियंता और कार्मिकों के रिक्त पदों की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति शासन से संभव है। कार्मिकों कमी से दिक्कतें आ रही हैं। किसानों को राहत पहुंचाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।