अल्मोड़ा: आतंक का पर्याय बन रहें आवारा कुत्तें व कटखने बंदर, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार आवारा कुत्ते व बंदर दहशत का कारण बनने लगे हैं। राह चलते लोगों पर आवारा कुत्ते हमला कर रहे हैं। वहीं बंदरों के हमले का डर भी बना हुआ है।

आवारा कुत्तों व बंदरों का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार बीते चार माह में जिला अस्पताल में कुत्ते, बंदर से काटने के कुल 152 मामले आ चुके हैं, जिसमें कुत्तों के 123 और और बंदरों के 29 मामले आए हैं। वहीं मुख्यालय के ढूंगाधारा, पोखरखाली, धारानौला, खोल्टा, खत्याड़ी, राजपुरा, कर्नाटक खोला, पांडेखोला समेत कई इलाकों में बंदरों का आतंक बना हुआ है। जिस पर लोगों ने इन जानवरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।