अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क सुधारीकरण को अवमुक्त हुई इतनी धनराशि, शीघ्र होगा धार की तूनी व रानीधारा की शिव मंदिर से सेवा सदन तक का सुधारीकरण कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर के रानीधारा में शिव मंदिर से सेवा सदन तक जल निगम के द्वारा सीवर पाइपलाइन डाली गई थी। जिसके ऐवज में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता भरत त्रिपाठी एवं निवर्तमान सभासद अमित शाह मोनू के लगातार प्रयासों से शिव मंदिर से सेवा सदन तक सड़क को खुर्द खुर्द करने के ऐवज में जल निगम ने नगर पालिका को 12 लाख 82 हजार रुपए की धनराशि का मुआवजा अवमुक्त कर दिया है।

इतने धनराशि का सौंपा चेक

इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में जल निगम के द्वारा शिव मंदिर से सेवा सदन तक सीवर लाइन डालकर जो मार्ग खुर्द बुर्द किया गया था एवं धार की तुनी से मजार को जाने वाले रास्ते में पेयजल लाइन डालकर जो रास्ता खुर्द बुर्द किया गया था उसके ऐवज में जल निगम के द्वारा नगर पालिका को 12 लाख 82 हजार की धनराशि का चेक सौंप दिया गया है।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इसमें भी निविदा की प्रक्रिया गतिमान है और शीघ्र ही इन तीन मार्गों के सुधारीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

जनता को मिलेगी राहत

विदित हो कि जल निगम ने धार की तूनी से मजार को जाने वाले मार्ग में पाइपलाइन बिछाई थी एवं शिव मंदिर से शक्ति केंद्र को जाने वाले मार्ग में सीवर लाईन का निर्माण किया था जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। लगातार अधिशासी अधिकारी एवं वर्तमान सभासद के प्रयासों से अब जाकर जल निगम ने उक्त धनराशि अवमुक्त की है। शीघ्र ही इन रास्तों के सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ होगा जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी।

शीघ्र होगा सुधारीकरण

वर्तमान सभासद अमित शाह मोनू ने कहा कि वह लगातार वार्ड में क्षतिग्रस्त पड़े रास्तों के सुधारीकरण के प्रयास कर रहे हैं और लगभग सभी रास्तों के सुधारीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत भी हो गई है।बरसात के मौसम के कारण कार्य में थोड़ा विलंब आ रहा है लेकिन उनके प्रयास जारी है। यथाशीघ्र मार्गों का सुधारीकरण किया जाएगा।