March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में रजनीश जोशी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से किया सम्मानित

योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं नमामि गङ्गे के संयुक्त तत्वाधान में “योग साधना पद्धतियों का आध्यात्मिक-वैज्ञानिक आधार एवं चिकित्सकीय महत्व” विषय पर आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने रजनीश जोशी को “उत्कृष्ट सेवा सम्मान” से सम्मानित किया है।

आठ वर्षों से समाजसेवा में दे रहें हैं अपना योगदान

रजनीश जोशी को यह सम्मान विगत कई वर्षों से समाज में योग के प्रति जागरूकता एवं समाज सेवा हेतु रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, जल- संरक्षण एवं विभिन्न वैदिक चिकित्सा पद्धति की कार्यशालाओं के आयोजन के लिए दिया गया है। वे विगत आठ वर्षों से योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।

जन-जन को योग के प्रति कर रहे हैं जागरूक

वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर जन-जन को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं तथा अनेक असाध्य रोगों के उपचार के लिए भी लोगों को योगाभ्यास कराकर लाभान्वित कर रहे हैं।

निःशुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं को उच्च शिक्षा में भविष्य के लिए कर रहे हैं प्रेरित

रजनीश साथ में ही विगत कई वर्षों से यूजीसी नेट जेआरएफ का भी निःशुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं को उच्च शिक्षा में भविष्य हेतु प्रेरित कर रहे हैं। जोशी योग विषय में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नेट- जेआरएफ उत्तीर्ण हैं एवं सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं।

उत्कृष्ट सेवा सम्मान से किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय कार्यशाला में उन्हें यह पुरस्कार मुख्य अतिथि अल्मोड़ा परिसर के अधिष्ठता प्रशासन प्रो0 प्रवीण बिष्ट, विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग प्रो0 एस0एस0 पथनी, कार्यक्रम अध्यक्ष व मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुलता नयाल, एवं विशेषज्ञ योग विभागाध्यक्ष उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय डॉ. भानु जोशी एवं कार्यशाला के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

रजनीश ने गुरुजनों, मित्रों एवं सम्बन्धियों को दिया सम्मान का श्रेय

रजनीश जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा के तल्ला सालम में ग्रामसभा जैंती के हैं। इनके पिता रमेश जोशी भूतपूर्व सैनिक एवं माता सरस्वती जोशी गृहणी हैं। उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुलता नयाल के साथ ही अपने समस्त गुरुजनों, मित्रों एवं सम्बन्धियों को दिया है।