4,719 total views, 2 views today
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के अधिष्ठाता शैक्षिक और समन्वयक प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा अमृत महोत्सव-2021 के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर दिनांक 9 सितंबर,2021को ऑनलाइन, साढ़े 11 बजे उद्घाटन सत्र और अपराह्न 1 बजे से द्वितीय सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें संकायवार प्रचार प्रसार के लिए विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संरक्षक प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी हैं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संरक्षक प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी (मा.कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा) होंगे। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, अधिष्ठाता प्रशासन, विभागाध्यक्ष, संयोजक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यक्रम के समन्वयक प्रो शेखर चंद्र जोशी एवं सह संयोजक डॉ भाष्कर चौधरी हैं।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील