May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जल्द 291 ग्रामीण डाकघर शाखा कार्यालयों के तार 5जी नेटवर्क से जुड़ेंगे, मिलेगी राहत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के 291 ग्रामीण डाकघर शाखा कार्यालयों के तार 5जी नेटवर्क से जोड़े जाएंगे। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि डिजिटल भारत अभियान के तहत सरकार ने ग्रामीण डाक शाखाओं को भी हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसमें दर्पण 2.0 योजना के तहत शाखाओं को हाईटेक बनाया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकपाल को 5जी सिम उपलब्ध कराए गए हैं।‌ जल्द 2जी नेटवर्क वाली आरआईसीटी मशीन के बजाय अब डाकपाल 5जी मोबाइल फोन से काम करेंगे। इससे नेटवर्क की कमी से जूझ रहे कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।