अल्मोड़ा: बढ़ते नशे‌ को रोकने के लिए इस गांव की खास पहल, शादी-विवाह समेत अन्य किसी भी समारोह में शराब परोसने वाले परिवार का होगा सामूहिक बहिष्कार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत सत्यों के ग्रामीणों ने आज सोमवार को एक आम बैठक की।

शराब परोसने वालों का होगा विरोध

जिसमे इस बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव में शादी-विवाह समेत अन्य किसी भी समारोह में शराब परोसने वालों का विरोध किया जाएगा। साथ ही शराब परोसने वाले परिवार का सभी गांव वाले सामूहिक बहिष्कार करेंगे और उसके निमंत्रण में भी शामिल नहीं होंगे। ग्रामीणों ने तय किया कि ग्राम सभा में अब शुभ कार्यों विवाह, नामकरण, जन्मदिन समारोह के अलावा होली-दीपावली या फिर चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब परोसेगा तो ग्रामीण उसका सामूहिक बहिष्कार करेंगे।ग्रामीणों ने इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की है।

रहें मौजूद

इस बैठक में हरीश सिंह, दीवान सतवाल, नीमा सतवाल, पुष्पा देवी, गीता आर्या, जसवंत सिंह, बालम सिंह, राम सिंह, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह, नरसिंह, अनिल सिंह, बची सिंह, गोपाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।