अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के विद्यार्थियों को अब डिजिटल माध्यमों से पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
पाठ्यक्रम भी रखा जा सकेगा सुरक्षित
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की पहल पर विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए एसएसजे परिसर के सभी संकायों में 18 लाख रुपये से 12 स्मार्ट डिजिटल बोर्ड स्थापित होंगे। साथ ही जल्द विद्यार्थी ब्लैक बोर्ड के बजाय स्मार्ट डिजिटल बोर्ड के जरिए शिक्षा लेंगे। इससे विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान समेत अन्य विषयों को ऑडियो, वीडियो, ग्राफिक्स, चार्ट की मदद से समझने में काफी आसानी मिलेगी।