अल्मोड़ा: तेज रफ्तार डंपर ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर के लोधिया में एक तेज रफ्तार डंपर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।

बुजुर्ग को मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार नगर के ग्राम पंचायत नया दरखास खत्याड़ी निवासी मनीष कुमार ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पिता बची राम लोधिया में काम देखने गए थे। जिसके बाद वह पैदल घर वापस आ रहे थे। तभी लोधिया के समीप शिव मंदिर के पास अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे डंपर नंबर यूके 19 सीए 3737 के चालक ने उनके पिता को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उनके पिता के दाएं हाथ और पैर में गंभीर चोट पहुंची है। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जांच शुरू

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।