अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में सोलर लाइटे लगाई जाएंगी।
रात में भी सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएगा परिसर
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में 50 सोलर लाइट स्थापित की जाएंगी। इससे परिसर में तेंदुए समेत अन्य जंगली जानवरों का भय भी कम होगी। साथ ही छात्रावास में रहने वाली छात्राओं और कर्मचारियों को आवाजाही में सुगमता मिलेगी।
15 लाख रुपये की लागत लगेगी
जानकारी के अनुसार एसएसजे विश्वविद्यालय की पहल पर एसएसजे परिसर में 15 लाख रुपये की लागत से मुख्य परिसर, महिला छात्रावास समेत दूसरे संपर्क मार्गों पर 50 सोलर लाइट स्थापित होंगी।