अल्मोड़ा: संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर पंहुचे एसएसपी अल्मोड़ा, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

आज विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डॉ0 मंजूनाथ टीसी एस0एस0पी0  अल्मोड़ा पुलिस बल के साथ जिले के मतदान केंद्रों पंचधारा, रा0आनंद सिंह बालिका इंटर कॉलेज, एनटीडी, एडम्स, रैमजे, जीजीआईसी, नगरपालिका कार्यालय भवन, खत्याड़ी, जिला उद्योग केंद, में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सुरक्षा व व्यवस्था की ली जानकारी-
    
एसएसपी अल्मोड़ा ने आमजनमानस से अधिक से अधिक मतदान करने तथा वोट डालने के बाद सभी से घर जाने व मतदान केंद्र के बाहर भीड़ न लगाने की अपील की। वनरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर भी पहुंच कर सुरक्षा, व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने, अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा मतदान करने आये लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया।