3,720 total views, 2 views today
गरीबी हर मनुष्य के लिए एक श्राप है। इसके बावजूद भी लोगों को गरीबी झेलनी पड़ती है। पर कहते हैं न कब किस्मत बदल जाए। ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है।
जीते इतने करोड़ की लाॅटरी-
केरल में मराडू के रहने वाले जयपानल पी आर ऑटो ड्राइवर है। जिन्होंने 12 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है। उन्होंने एक फैंसी लॉटरी खरीदी थी। इस लॉटरी के नतीजे घोषित किए गए थे। जिसमें जयपानल ने लाॅटरी जीती है। इस लॉटरी के नतीजे का ड्रा तिरुवनंतपुरम में रविवार को किया गया था। लेकिन जयपालन को 12 करोड़ रुपए पूरे नहीं मिलेंगे। उन्हें इस 12 करोड़ रुपए से टैक्स चुकाने के बाद तकरीबन 7 करोड़ रुपए ही मिल पाएंगे। इस खबर से जयपालन का पूरा परिवार बहुत खुश है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए