अल्मोड़ा: पुलिस लाइन के निरीक्षण पर पंहुचे एसएसपी, तीन जवानों को किया पुरस्कृत


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस ने दिनांक- 21.03.2025 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया।

किया निरीक्षण

जिसमे उन्होंने शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स एवं एम्युनेशन का निरीक्षण/मिलान किया गया। जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग (खोलना- जोड़ना) का अभ्यास कराया गया जिसमें कानि0 सौरभ ग्वासाकोटी, कानि0 बलवंत सिंह व कानि0 श्री सुमित कुमार द्वारा शस्त्रों की अच्छी हैंडलिंग करने पर नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। एसएसपी ने कहा कि सभी जवानों को शस्त्रों के बारे में अच्छी जानकारी व शस्त्र हैण्डलिंग में निपुण एवं दक्ष होना आवश्यक है इस हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए और उनका अभ्यास कराया जाए। साथ ही पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं जी0डी0/गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर I&II, कर्मचारियों के स्मार्ट बैरक, व्यायामशाला, भोजनालय,राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन, पुलिस लाईन परिसर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया।