अल्मोड़ा: एसएसपी ने आयोजित की क्राईम मीटिंग, साइबर शिकायतों को गंभीरता से लेने समेत दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया।

जिसमे एसएसपी ने जरूरी निर्देश दिए

🪀🪀सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याऐं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
🪀🪀जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
🪀🪀समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को वर्तमान में चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व जागरुकता अभियान चला कर जनमानस को जागरुक करने के लिये निर्देशित किया गया। 
🪀🪀सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी करने वाले अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच करने और नशा बेचकर अर्जित की गयी सम्पत्ति पायी जाने पर सीजर की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। 
🪀🪀सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।  
🪀🪀बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार प्रभावी वेरिफिकेशन ड्राईव चलाये। किसी भी थाना क्षेत्र में संदिग्ध/आपराधिक व्यक्ति निवासरत न हो यह सुनिश्चित कर लें।
🪀🪀लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के लिये निर्देशित किया गया। 
🪀🪀जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। 
🪀🪀थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
🪀🪀समस्त थाना प्रभारियों को साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनमें एफआईआर पंजीकृत कर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
🪀🪀समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की तलाश व अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु अभियान चलाकर  प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त दिशा- निर्देश दिये गये।
🪀🪀समस्त थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्म0गणों को ई-बीट बुक में अपने-अपने बीट सम्बन्धी विवरण को तत्काल अध्यावधिक करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
🪀🪀समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाने में प्रस्तावित लघु एवं वृह्द निर्माण कार्य की प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। 
🪀🪀प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा द्वारा समान नागरिक सहिंता 2024 (UCC) कानून के सम्बन्ध में सभी अधि0/कर्म0गणों को बारिकी से जानकारी दी गयी। 
🪀🪀जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गई।

इन्हें किया गया सम्मानित

इसके अलावा निकाय चुनावों और 38 वें राष्ट्रीय खेल को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्चकोटी की पुलिस संचार व्यवस्था स्थापित कराने में सराहनीय योगदान देने वाले दूरसंचार अल्मोड़ा में नियुक्त निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया। वहीं विगत माह जनवरी में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 14 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण

1. अपर उ0नि0 गणेश सिंह राणा, थाना देघाट
2. अपर उ0नि0 लखविन्दर सिंह, थाना सल्ट
3. अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा, थाना भतरौजखान
4. मु0आ0 पु0दू0/89 प्रियंका बुधलाकोटी, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
5. म0कानि0 41 ना0पु0 पूनम पंकज, थाना देघाट
6. कानि0 28 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह, थाना देघाट
7. हेड कानि0 नारायण सिंह, थाना भतरौजखान
8. हेड कानि0 16 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह, थाना धौलछीना
9. कानि0 ना0पु0 राजेश आर्या, आंकिक शाखा पुलिस  कार्यालय अल्मोड़ा
10. हेड कानि0 01 स0पु0 हरीश जोशी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा
11. कानि0 42 ना0पु0 परवेज अली, एसओजी अल्मोड़ा
12. महिला फायर कर्मी 33 मेनिका चौहान, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
13. अनुचर जगदीश अधिकारी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा