अल्मोड़ा: एसएसपी ने स्प्रिंगडेल्स स्कूल के विद्यार्थियों के साथ आयोजित किया ड्रग्स जागरुकता/करियर काउन्सिलिंग संवाद कार्यक्रम, नशे से दूरी व करियर के दिए टिप्स

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने स्प्रिंगडेल्स स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस ऑफिस अल्मोड़ा के सभागार में ड्रग्स जागरुकता/करियर काउन्सिलिंग के सम्बन्ध में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी
जिसमे उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हुए हमेशा अनुशासन बनाये रखने तथा अपने रुचि के अनुसार भविष्य का चुनाव करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा ड्रग्स व करियर के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर उनकी शंकाओं को दूर किया गया। कहा कि नशे के बचने के लिये युवाओं को योग, स्पोर्टस एक्टिविटी में अपनी रुचि रखनी चाहिये।

रहें मौजूद

इस दौरान स्प्रिंगडेल्स स्कूल के शैक्षणिक प्रमुख विपुल कार्की व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।