अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में स्थापित आईसीयू संचालन में स्टाफ की कमी बनी रोड़ा

अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में स्थापित आईसीयू के संचालन में स्टाफ की कमी रोड़ा बनी हुई है। इस कारण अब भी मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। फिलहाल कार्यदायी संस्था की ओर से भी आईसीयू को कॉलेज प्रशासन के हैंड ओवर नहीं किया गया है।

इमरजेंसी के पास स्थापित आईसीयू में ही किया जा रहा मरीजों को भर्ती

साल भर पहले मेडिकल बीबीसी कॉलेज में आईसीयू स्थापित किया जा चुका है। यहां ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए हैं, लेकिन आईसीयू में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के चलते संचालन शुरू नहीं हुआ है। इससे आज भी मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इससे खासकर दूर-दराज से पहुंचे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि इमरजेंसी कक्ष के पास के नियमित संचालन नहीं होने से मरीजों की दिक्कतें कम नहीं हो पा रही है।

मरीजों की परेशानी हुई दोगुनी

इधर, जिला अस्पताल में भी स्थापित आईसीयू का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, जिस वजह से मरीजों की परेशानी दोगुनी हो गई है।

कार्यदायी संस्था की ओर से अभी तक कॉलेज प्रशासन को नहीं किया गया है आईसीयू हैंड ओवर

डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने बताया कि
इमरजेंसी के पास स्थापित आईसीयू में ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। स्टाफ की कमी से कुछ दिक्कतें हो रही है। वहीं, कार्यदायी संस्था की ओर से भी अब तक आईसीयू हैंड ओवर नहीं हुआ है।