अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों ने घंटिका धार से बुद्धिमंडल पटगल्या खीना तक लिंक सड़क बनाने की मांग की, भेजा पत्र

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड,लोक निर्माण मंत्री, जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिखा है।

पत्र में कहीं यह बात

पत्र में कहा गय है कि विकास खंड धौलादेवी के बुद्धिमंडल तथा पटगल्या गांव अभी तक सड़क से नहीं जुड़े हैं जिससे इन गांवों से भारी संख्या में पलायन हो रहा है ।जो कुछ परिवार गांव में बचे हैं वे कठिनाई से जी रहे हैं कभी भी पलायन कर सकते हैं इसलिए इन गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सुवाखान -दुबरौली मोटर मार्ग के घंटिकाधार (चलनीछीना) नामक स्थान से बुद्धिमंडल -पटगल्या होते हुए पेटशाल – महरागांव मोटर मार्ग के खीना नामक गांव तक तक लिंक सड़क का निर्माण अति आवश्यक है । पत्र में उक्त लिंक सड़क के निर्माण के लिए निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के निर्देश दिये जाने की मांग की गयी है।

किए हस्ताक्षर

पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला,दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर किए हैं।