अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारियों ने मनरेगा कर्मी की बर्खास्तगी की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में राज्य आंदोलनकारियों ने मनरेगा कर्मी की बर्खास्तगी की मांग उठाई है।

की यह मांग

इस मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। जिस पर सोमवार को धरने पर बैठे राज्य आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि कि संगठन पदाधिकारियों ने पूर्व में तहसीलदार लीना चन्द्रा को ज्ञापन दिया था। 29 सितम्बर को उनकी मध्यस्थता में समझौता हुआ था कि, ब्लॉक मुख्यालय में विवादित मनरेगा कर्मी की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई नहीं होने पर फिर से पत्र दिया गया। इसके बाद भी आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर संगठन अध्यक्ष मनोज अधिकारी, संरक्षक चन्दन सिंह नेगी, गोपाल सिंह राणा, बीरेन्द्र बजेठा, गोपाल रौतेला, एमसी तिवारी, धनी राम, खीम राम आर्या आदि मौजूद रहे।