एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पंतनगर की टीम नेअल्मोड़ा करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
करबला के पास अवैध हथियार के साथ पकड़ा-
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर करबला तिराहे से गुजरने वाला है। जिस पर एसटीएफ के एसआई बृजभूषण गुरुरानी, कांस्टेबल सुंदर सिंह कनवाल, महेंद्र गिरी, मनमोहन के साथ वहीं पर वाहनों की चेकिंग करने लगे। जिस पर वहां एक व्यक्ति आता दिखा। जिससे पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मेहरबान कुरेशी पुत्र नियामत, निवासी नई मंडी, थाना झबरेड़ा, जिला हरिद्वार बताया। जिसकी तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।