अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक बस में एक यात्री पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस डमरा के नानणकोटा गांव निवासी दिनेश चंद्र ने भतरौंजखान थाने में तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि वह अपनी पत्नी बसंती और पुत्रियों के साथ बस में बैठकर भतरौंजखान से भिकियासैंण जा रहा था। उसी बस में पिछली सीट पर उत्तर प्रदेश के बागपत का एक युवक भी बैठा हुआ था। बताया कि जब बस पीपल मंडी के पास पहुंची तो युवक बस में बैठकर बीड़ी पीने लग गया। जिस पर उन्होंने युवक को बीड़ी पीने से रोका तो उसने दिनेश के गले पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू को हाथ से रोकने पर यात्री के अंगूठे पर कट लग गया साथ ही गले में भी गहरी चोट लग गई। वहीं लोगों की आवाज सुन परिचालक वहां पहुंचा और युवक से चाकू छीनकर बाहर फैंक दिया। युवक नशे में भी था।
की जा रही पूछताछ
जिसके बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।