अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 26.07.2025 को सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा भिकियासैंण ब्लॉक में स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थलों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त रखने व सीसीटीवी कैमरे,आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
रहें मौजूद
इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स के ठहरने के लिये की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक सुशील कुमार,चौकी प्रभारी भिकियासैण संजय जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।