अल्मोड़ा: राजकीय पालीटेक्निक ताकुला के छात्रों ने किया ग्राम पनेरगाॅव में ललित मोहन लोहनी द्वारा विकसित डैमस्क रोज वैली का भ्रमण, जानी यह प्रकिया   

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । अल्मोड़ा में बीते कल गुरुवार दिनांक 03/04/2025 को राजकीय पालीटेक्निक ताकुला के फार्मेसी के छात्रों द्वारा ललित मोहन लोहनी ग्राम पनेरगाॅव विकास खंड ताकुला जिला अल्मोड़ा के यहां विकसित की गई डैमस्क रोज वैली (अंजली इन्टरप्राइजेज) का भ्रमण किया गया।

छात्रों ने किया भ्रमण

इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने सगंध फसलों डैमस्क रोज, रोज मैरी, तेजपत्ता, जिरेनियम आदि की खेती की विस्तृत जानकारी ली और गुलाब जल, रोज मैरी हाइड्रोसोल बनाने की प्रक्रिया को देखा कि कैसे रोज मैरी हाइड्रोसोल बनाया जाता है और कैसे इसका तेल निकाला जाता है।। इसके बाद छात्रों ने डैमस्क गुलाब नर्सरी,व रोज मैरी नर्सरी कैसे तैयार की जाती है उसकी भी जानकारी ली।

दी जानकारी

छात्रों के साथ फार्मेसी प्रवक्ता मनीषा चौहान व नेहा परिहार ने ललित मोहन लोहनी द्वारा किए गए स्वरोजगार की प्रशंसा करते हुए छात्रों को बताया कि कैसे कठिन परिश्रम व द्रढ इच्छा शक्ति से अपने सपनों को साकार किया जाता है।